मिचेल-फिलिप्स की शतकीय जुगलबंदी से न्यूजीलैंड मजबूत, भारत के सामने 338 रन की चुनौती


इंदौर। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की तूफानी शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य रखा है। होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन मध्यक्रम में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मैच का रुख पलट दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत
मैच की शुरुआत भारत के पक्ष में रही। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए। कीवी टीम ने महज 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए, जबकि 58 के स्कोर तक तीसरा विकेट भी गिर गया। शुरुआती दबाव में न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाती नजर आई।
मिचेल और फिलिप्स की रिकॉर्ड साझेदारी

संकट के समय डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 219 रन की शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए रन गति को लगातार बढ़ाया। मिचेल ने 131 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का नौवां शतक रहा और भारत के खिलाफ चौथा, जबकि सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा शतक है। दूसरी ओर, फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 106 रन की पारी खेली, जो उनके करियर का दूसरा वनडे शतक रहा।
भारत की गेंदबाजी और सीरीज का समीकरण
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। अंतिम ओवरों में रन गति अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही, अन्यथा स्कोर और भी बड़ा हो सकता था। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट झटके, हालांकि हर्षित को 10 ओवर में 84 रन खर्च करने पड़े। अर्शदीप ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली, जबकि रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी विकेट लेने में नाकाम रहे।
तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में यह मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा और भारत के सामने अब 338 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा है।

