Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आनंद विहार से चलेगी अमृत भारत स्पेशल: 22 जनवरी से साप्ताहिक सेवा, जानें पूरा रूट और किराया

धनबाद। रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आनंद विहार से अमृत भारत एक्सप्रेस अब नियमित रूप से साप्ताहिक सेवा के रूप में चलाई जाएगी। रविवार को सांतरागाछी से उद्घाटन स्पेशल के तौर पर रवाना हुई यह ट्रेन अब मंगलवार सुबह आनंद विहार से स्पेशल बनकर चलेगी और 22 जनवरी से इसे साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का दर्जा मिल जाएगा।

आनंद विहार से यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे रवाना होगी और उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह धनबाद पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन पश्चिम बंगाल के अहम स्टेशनों को जोड़ते हुए हावड़ा तक जाएगी।

आनंद विहार से हावड़ा तक लंबा और अहम रूट

आनंद विहार से चलकर अमृत भारत एक्सप्रेस गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, मानपुर, कोडरमा और पारसनाथ होते हुए सुबह 4:25 बजे गोमो पहुंचेगी।

सुबह 5:00 बजे ट्रेन धनबाद पहुंचेगी और वहां से आगे आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान और बैंडेल होते हुए दिन में 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस रूट से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को सीधा और किफायती रेल संपर्क मिलेगा।

उद्घाटन स्पेशल के बाद साप्ताहिक सेवा

पहले केवल हावड़ा-आनंद विहार के बीच उद्घाटन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। सोमवार को अचानक आनंद विहार से ट्रेन चलाने की सूचना जारी होने से यात्रियों में उत्सुकता बढ़ गई। 21 जनवरी को हावड़ा पहुंचने वाली ट्रेन अब 22 जनवरी से नियमित साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में परिचालित होगी।

हावड़ा से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए गुरुवार से बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि आनंद विहार से 24 जनवरी से चलने वाली ट्रेन की बुकिंग सोमवार रात तक शुरू नहीं हो सकी थी।

किराया बेहद किफायती, यात्रियों को राहत

अमृत भारत एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के तहत 200 किलोमीटर तक न्यूनतम किराया लागू किया गया है। इसी वजह से धनबाद से गया तक यात्रियों को सिर्फ 170 रुपये का किराया देना होगा। यही किराया धनबाद से गोमो, पारसनाथ, कोडरमा और मानपुर तक की यात्रा के लिए भी निर्धारित किया गया है।

कम किराया और लंबा रूट होने के कारण यह ट्रेन खासतौर पर मध्यम वर्ग और दैनिक यात्रियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------