Pakistan Family Murder: घरेलू विवाद में खूनी तांडव, सिरफिरे ने पत्नी-बेटी समेत पूरे परिवार को गोलियों से भूना, 7 की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां घरेलू विवाद इस कदर हिंसक हो गया कि एक व्यक्ति ने अपने ही घर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी और महज दो महीने की मासूम बेटी समेत कुल सात लोगों की जान चली गई।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई, जहां आरोपी ने घरेलू झगड़े के बाद अचानक हथियार उठा लिया और घर में मौजूद परिजनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा। फायरिंग इतनी बेरहमी से की गई कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घरेलू विवाद बना खूनी वारदात की वजह
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान फारूक उर्फ फारूके के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह के बाद आरोपी आपा खो बैठा और उसने अपने ही परिवार को निशाना बना लिया। गोलीबारी घर के अंदर ही की गई, जिससे किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला।
पत्नी, मासूम बेटी और भाई-भाभी भी शिकार
इस खौफनाक घटना में आरोपी की पत्नी और दो महीने की बेटी की भी मौत हो गई। इसके अलावा उसके दो भाई और उनकी पत्नियां भी फायरिंग की चपेट में आ गईं। इस तरह एक ही परिवार के सात लोगों की एक साथ हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पारिवारिक दुश्मनी का भी एंगल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक दुश्मनी और घरेलू तनाव को वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य अहम सबूत बरामद कर लिए हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
इलाके में दहशत, जांच जारी
वारदात के बाद पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है और कानून के तहत आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

