लखनऊ में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आज समापन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री योगी करेंगे संबोधन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आज समापन किया जाएगा। समापन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य वक्ता के तौर पर देशभर से आए पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समापन कार्यक्रम में अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन के समापन के साथ ही बेहतर संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा।

विधायी कार्यप्रणाली को मजबूत करने पर हुआ मंथन
तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में देशभर की विधानसभाओं और विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों ने विधायी कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने से जुड़े अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठकों के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि विधायिकाओं की भूमिका को और सशक्त बनाने के लिए समयबद्ध और सार्थक कार्यवाही जरूरी है।
विधानसभा बैठकों की न्यूनतम अवधि पर सहमति
सम्मेलन में विधानसभाओं की बैठकों के लिए न्यूनतम अवधि तय किए जाने के प्रस्ताव पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। पीठासीन अधिकारियों का मानना है कि इससे जनप्रतिनिधियों को जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में प्रभावी ढंग से उठाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और लोकतांत्रिक संवाद को मजबूती मिलेगी।
देशभर से आए पीठासीन अधिकारी हुए शामिल
इस सम्मेलन में देश के 28 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं और छह विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिनिधियों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए संसदीय कार्यों में सुधार को लेकर सुझाव दिए।

तकनीक और क्षमता विकास पर दिया गया जोर
सम्मेलन के दौरान विधायी प्रक्रियाओं में तकनीक के अधिक उपयोग, जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और क्षमता विकास पर भी सहमति बनी। पीठासीन अधिकारियों ने माना कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से विधानसभाओं की कार्यकुशलता बढ़ाई जा सकती है और संसदीय विमर्श की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।
लोकतंत्र में जवाबदेही को बताया गया सबसे अहम
प्रतिनिधियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए संसदीय जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सम्मेलन का समापन “सशक्त विधायिका, समृद्ध राष्ट्र” के संदेश के साथ किया जाएगा। समापन समारोह के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मीडिया को संबोधित कर सम्मेलन के प्रमुख निष्कर्षों और चर्चाओं की जानकारी साझा करेंगे।

