इकाना में रणजी की जंग से पहले कड़ा अभ्यास, यूपी–झारखंड की टीमों ने बहाया जमकर पसीना, नॉकआउट की उम्मीदें दांव पर

लखनऊ। रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले इकाना स्टेडियम का माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया है। घरेलू मैदान, अनुकूल मौसम और नॉकआउट की धुंधली पड़ती उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से उत्तर प्रदेश और झारखंड की टीमों ने मंगलवार को जमकर पसीना बहाया। 22 जनवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले को दोनों टीमें ‘करो या मरो’ की तरह देख रही हैं।

बी ग्राउंड पर घंटों चला अभ्यास सत्र
इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड पर मंगलवार को दोनों टीमों ने एक साथ अभ्यास किया। बल्लेबाजों ने लंबी पारियां खेलने पर फोकस किया, गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ पर जमकर मेहनत की, जबकि फील्डिंग ड्रिल्स में खिलाड़ियों से पूरी ताकत झोंकते देखा गया। कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप ने खिलाड़ियों को लय में लौटने का बेहतरीन मौका दिया और अभ्यास का स्तर भी ऊंचा नजर आया।
अंक तालिका में यूपी की स्थिति चुनौतीपूर्ण
एलीट ग्रुप-ए में उत्तर प्रदेश की टीम पांच मैचों के बाद 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। नॉकआउट में जगह बनाने के लिए यूपी को अब अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में असाधारण प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल ग्रुप की स्थिति यूपी के लिए आसान नहीं मानी जा रही है।
ग्रुप-ए की मौजूदा तस्वीर
अंक तालिका पर नजर डालें तो विदर्भ की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ 25 अंकों के साथ शीर्ष पर है। आंध्र प्रदेश ने भी पांच मैचों में तीन जीत और दो ड्रॉ के दम पर 22 अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। झारखंड की टीम दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है, जबकि यूपी चौथे नंबर पर मौजूद है।

नॉकआउट में पहुंचने के लिए यूपी को चाहिए दो बड़ी जीत
उत्तर प्रदेश के लिए रास्ता अब साफ है—पहले झारखंड और फिर विदर्भ को हराना अनिवार्य होगा। 22 से 25 जनवरी तक झारखंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद 29 जनवरी से 1 फरवरी तक टेबल टॉपर विदर्भ को शिकस्त देना यूपी के लिए जरूरी होगा। एक भी चूक नॉकआउट की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
टीम में दिखा जीत का इरादा
अभ्यास के दौरान यूपी खिलाड़ियों के हावभाव से साफ था कि टीम दबाव को मौके में बदलने की तैयारी में है। घरेलू दर्शकों का समर्थन और परिस्थितियों की जानकारी यूपी के लिए अहम हथियार साबित हो सकते हैं, जबकि झारखंड की टीम भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने को तैयार दिखी।

