लखनऊ नगर निगम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 312 सफाई कर्मियों की हुई जांच, कैंसर स्क्रीनिंग भी शामिल

लखनऊ। सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर लखनऊ नगर निगम की ओर से बड़ा और सराहनीय कदम उठाया गया। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोक नाथ सभागार में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 312 सफाई कर्मियों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, आंखों, दांतों और त्वचा से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई, वहीं कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिए स्क्रीनिंग भी कराई गई। शिविर के दौरान 110 सफाई कर्मियों को मौके पर ही चश्मे वितरित किए गए, जबकि टीबी के लक्षण पाए जाने वाले कर्मचारियों की बलगम जांच और छाती का एक्स-रे कराया गया। इसके साथ ही अन्य रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव मौजूद रहे और उन्होंने सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि सफाई कर्मी शहर की स्वच्छता की रीढ़ हैं और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच बेहद जरूरी है, ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।



