पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा: हर परिवार को 10 लाख का मुफ्त हेल्थ कार्ड, इलाज के लिए कोई आय-उम्र की सीमा नहीं

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का औपचारिक शुभारंभ कर दिया। इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। सरकार के मुताबिक यह योजना लगभग 65 लाख परिवारों यानी 3 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। इस मौके पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

किसी भी परिवार पर नहीं होगी आय-उम्र की पाबंदी
मोहाली में आयोजित कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि इस योजना के लिए कोई आय सीमा या आयु सीमा तय नहीं की गई है। पंजाब का हर व्यक्ति, जिसके पास पंजाब का आधार कार्ड या मतदाता कार्ड है, इस योजना का लाभ उठा सकता है। योजना में शामिल होने के लिए केवल पहचान दस्तावेज पंजाब का होना अनिवार्य है।
केजरीवाल ने कहा: 1950 में ही शुरू होनी चाहिए थी यह योजना
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि जो स्वास्थ्य योजना आज शुरू हुई है, वह 1950 में ही लागू होनी चाहिए थी। उन्होंने दावा किया कि पिछले चार साल में पंजाब में किए गए काम इतिहास में दर्ज होने लायक हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही स्वास्थ्य गारंटी दी थी कि पंजाब के हर व्यक्ति के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक जैसे स्वास्थ्य केंद्र पहले नहीं बने थे, लेकिन उनकी सरकार ने 1000 मोहल्ला क्लिनिक स्थापित किए, 1100 स्पेशल डॉक्टरों की भर्ती की और अत्याधुनिक मशीनें लगवाईं। अब पंजाब के बड़े अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज संभव होगा।
भगवंत मान बोले: हर परिवार के लिए बड़ी सौगात, दुनिया की पहली योजना

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि यह पंजाब के हर परिवार के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना में किसी भी घर को बाहर नहीं रखा है और सभी को कवर किया गया है। सीएम ने दावा किया कि यह योजना दुनिया की पहली ऐसी स्कीम है।
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया: 9000 से अधिक केंद्रों पर कार्ड बनेंगे, 4 महीने में पूरे पंजाब में विस्तार
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 9 हजार से अधिक सार्वजनिक केंद्रों पर हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण के बाद ही लोग इलाज के लिए पात्र होंगे। कार्ड मिलने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा और लगभग 4 महीनों के भीतर पूरे पंजाब को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।
योजना की प्रमुख बातें
- 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
- कोई आय सीमा या शर्त नहीं
- 900 से अधिक अस्पतालों में इलाज संभव
- घुटने से लेकर कैंसर तक 23 से अधिक बीमारियों का इलाज मुफ्त
- अस्पताल में दाखिल होने से लेकर स्वस्थ होकर घर जाने तक का खर्च सरकार द्वारा वहन
- दवाइयों का प्रावधान भी सरकार करेगी

