Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गोयल पवेलियन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नव विकसित *गोयल पवेलियन* में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति, सांस्कृतिक गौरव एवं राष्ट्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

इस शुभ अवसर पर *गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस* के चेयरमैन *श्री महेश कुमार अग्रवाल (गोयल)* ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में संस्थान की दूरदृष्टि, लक्ष्य तथा राष्ट्र के समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गोयल समूह सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान *डॉ. ऋषि अस्थाना* ने वर्ष 2008 से गोयल ग्रुप की विकास यात्रा को साझा करते हुए संस्थान की उपलब्धियों और निरंतर प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं *डॉ. संतोष पांडेय* एवं *डॉ. आलोक जैन* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि देश की उन्नति में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सामूहिक प्रयासों से ही राष्ट्र सशक्त बनता है।

कार्यक्रम के अंत में लगभग *15 फीट ऊँची विकसित की गई दुर्लभ कला प्रदर्शनी* का अनावरण किया गया, जिसमें *नेताजी सुभाष चंद्र बोस* एवं *महात्मा गांधी* की भव्य कलाकृति प्रदर्शित की गईं।
इसके पश्चात मिठाई वितरण किया गया तथा गणमान्य अतिथियों ने *GITM कैंपस* में आयोजित कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

समारोह देशभक्ति, प्रेरणा और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------