Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

77वें गणतंत्र दिवस पर आरजीआईपीटी जायस में राष्ट्रभक्ति का भव्य प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

जायस, 26 जनवरी 2026। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस में 77वां गणतंत्र दिवस अभूतपूर्व भव्यता और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। पूरे संस्थान परिसर में राष्ट्रप्रेम और उत्साह का वातावरण देखने को मिला, जहां छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर संविधान की मजबूती और देश की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संस्थान के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और मंचीय प्रस्तुतियों ने समारोह को अत्यंत आकर्षक और यादगार बना दिया।

निदेशक प्रो. हरीश हिरानी ने दिया भविष्य के लिए प्रेरक संदेश
संस्थान निदेशक प्रोफेसर हरीश हिरानी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों और कर्मचारियों को भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश और संस्थान दोनों स्तरों पर हो रहे आधारभूत संरचनात्मक विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता, डिजिटलीकरण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

NEP-2020 के अनुरूप शिक्षा और अनुसंधान में बड़े सुधार
प्रोफेसर हिरानी ने बताया कि आरजीआईपीटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप अपनी शिक्षा एवं अनुसंधान प्रणाली को पूरी तरह संरेखित किया है। संस्थान में शिक्षणशीलता-केंद्रित, अनुभवात्मक और प्रश्नोत्तर आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कक्षा सुधार लागू किए गए हैं।

लिविंग-लैब मॉडल से वास्तविक समस्याओं से जुड़ रहा शिक्षण
उन्होंने कहा कि लिविंग-लैब आधारित शिक्षण पद्धति के माध्यम से कक्षाओं को वास्तविक दुनिया की समस्याओं से जोड़ा जा रहा है। इसमें प्रारंभिक मूल्यांकन, तकनीक के प्रभावी उपयोग और व्यावहारिक दृष्टिकोण को विशेष महत्व दिया गया है। ये प्रयास आलोचनात्मक चिंतन, बहु-विषयक अध्ययन और परिणाम-आधारित समग्र शिक्षा को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

विकसित भारत और आत्मनिर्भरता में आरजीआईपीटी की अहम भूमिका
विकसित भारत के लक्ष्य और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए प्रोफेसर हरीश हिरानी ने कहा कि ऊर्जा और पेट्रोलियम क्षेत्र की भूमिका वर्तमान समय में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है, जिसमें आरजीआईपीटी की जिम्मेदारी और योगदान निर्णायक है। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्थान इन सुधारों के माध्यम से निरंतर नए आयाम स्थापित करता रहेगा और राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------