अवैध रिश्ते की खौफनाक साजिश, मामी-भांजे के प्रेम में मामा बना रोड़ा तो गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट

शाहजहांपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक भांजे का अपनी ही मामी से अवैध प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन मामा उनके रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा बन रहा था। इसी रुकावट को हटाने के लिए मामी और भांजे ने मिलकर खौफनाक साजिश रची और मामा की बेरहमी से हत्या कर दी।

इस तरह रची गई हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार, सीतापुर जिले का रहने वाला आरोपी आदेश बुधवार रात अपने दो अन्य साथियों के साथ शाहजहांपुर के भाटिपुरा चंदू गांव पहुंचा। यहां उसने बलराम (30) के घर में घुसकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
सुबह चारपाई पर मिला शव, मचा हड़कंप
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस वक्त हुई, जब बलराम के भाई ने घर के अंदर चारपाई पर उसका शव पड़ा देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी आदेश के बलराम की पत्नी के साथ कथित प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि हत्या के वक्त बलराम की पत्नी और उनका पांच साल का बेटा उसी कमरे में सो रहे थे। इन हालातों को देखते हुए पुलिस बलराम की पत्नी की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, आरोपी फरार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलराम की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी आदेश की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

