लखनऊ

पुराने ईंट भट्टों को वैध किये जाने से व्यापार और रोजगार दोनों बढ़ेगा सरकार के निर्णय से व्यापारियों में खुशीः कंछल


लखनऊ 30 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 जनवरी को आयोजित कैबिनेट की बैठक में 4 हजार पुराने ईंट भट्टों को वैध मान्यता देने का निर्णय लिया है। यह बदलाव इसलिए दिया गया है कि ताकि पर्यावरण और रोजगार दोनों बने रहें और निर्माण कार्यो के लिए ईंटों की कोई कमी ना हो। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इस निर्णय से ईंट भट्टों के व्यापार में वृद्धि होगी और लगभग तीन से चार लाख लोगों का रोजगार सुरक्षित हो जायेगा। सभी को मालूम है कि ईंट भट्टों पर कम से कम 100 से ज्यादा मजदूर कार्य करते हैं। भट्टों के संचालन से सरकार को जीएसटी भी पर्याप्त मात्र में मिलती है। ईंट भट्टों के संचालन से रोजगार, राजस्व एवं कारोबार तीनों फल-फूलता है।

प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि सबसे बड़ी राहत उन ईंट भट्टों को मिली है जो वर्ष 2012 से पहले स्थापित हुए थे। जिनके पास प्रदूषण बोर्ड की कोई अनुमति नहीं थी। अब अगर उनके पास जिला पंचायत, खनन विभाग एवं अन्य किसी भी विभाग की अनुमति है तो उन्हें कानूनी रूप से वैध माना जायेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के इस निर्णय की प्रशंसा करता है।
द्धबनवारीलाल कंछलऋ
प्रांतीय अधयक्ष

---------------------------------------------------------------------------------------------------