Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

‘यहां से जाओ, पापा को सुई लग रही है…’ पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, पति की बेरहमी से हत्या

शाहजहांपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुवायां थाना क्षेत्र के भटपुरा चंदू गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। वारदात इतनी खौफनाक थी कि गला काटे जाने के दौरान पति की चीखें घर में गूंजती रहीं और मासूम बेटा सब कुछ अपनी आंखों से देखता रहा।

रात के अंधेरे में हुई खौफनाक वारदात
मृतक की पहचान 30 वर्षीय बलराम के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बलराम अपनी पत्नी पूजा और चार बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक, हत्या देर रात की गई। इस दौरान बच्चों की नींद खुल गई और पूरा घटनाक्रम बेटे की आंखों के सामने घटा।

मां ने बच्चे को डांटकर भगाया
पुलिस जांच में सामने आया है कि जब बेटा पवन बरामदे में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां पूजा, प्रेमी आदेश और दो अन्य युवक मिलकर उसके पिता पर हमला कर रहे थे। आरोप है कि पूजा ने पति के पैर पकड़ रखे थे, जबकि अन्य लोग गले पर वार कर रहे थे। बेटे ने जब सवाल किया तो मां ने उसे डांटते हुए कहा, “यहां से जाओ, पापा को सुई लग रही है,” और बच्चे को भगा दिया।

अवैध संबंधों से शुरू हुई साजिश
मृतक के भाई राजू के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले पूजा का प्रेम प्रसंग बलराम की बहन के बेटे आदेश से शुरू हुआ था। पहले सभी एक ही मकान में रहते थे और आदेश का घर आना-जाना लगा रहता था। जब परिवार ने रिश्ते का विरोध किया तो दोनों कई बार घर छोड़कर चले गए, लेकिन पुलिस हस्तक्षेप के बाद वापस लौट आए।

परिवार बचाने की कोशिश करता रहा बलराम
राजू ने बताया कि उसने कई बार बलराम को सलाह दी थी कि वह पूजा से अलग हो जाए, लेकिन बलराम अपने बच्चों और परिवार को बचाने के लिए समझौते करता रहा। यही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई।

शव के पास बैठकर रोती मिली पत्नी
सुबह जब बलराम का भाई राजू उसे काम पर बुलाने पहुंचा तो उसने गले पर गहरे जख्म के साथ बलराम का शव देखा। पास ही उसकी पत्नी पूजा बैठकर रो रही थी। उसने कहानी गढ़ते हुए कहा कि किसी अज्ञात हमलावर ने रात में हमला किया है। लेकिन बेटे के बयान ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी।

बेटे के बयान से खुला हत्या का राज
पुलिस ने जब बेटे पवन से अलग से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बयां कर दी। पवन ने बताया कि उसने अपने पिता की चीखें सुनीं और अपनी आंखों से हत्या होते देखी। सुबह उठने पर उसने मां को शव के पास बैठकर रोते हुए देखा।

प्रेमी फरार, पत्नी हिरासत में
एएसपी (ग्रामीण) भावरे दीक्षा अरुण ने बताया कि पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने अपने प्रेमी आदेश और उसके दो अज्ञात साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। हरदोई निवासी आदेश फिलहाल फरार है। मौके पर फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने जांच की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और सभी पहलुओं से मामले की जांच जारी है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------