बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कर्मयोगी- लार्ज स्केल जन सेवा कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कर्मयोगी – लार्ज स्केल जन सेवा कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्थायी कर्मचारियों के लिए 11 बैचों में आयोजित किया जा रहा, जिसमें अमेठी सैटेलाइट सेंटर सहित लगभग 300 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। प्रशिक्षक के तौर पर प्रो. डी.आर. मोदी, प्रो. सुदर्शन वर्मा तथा कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. आर.के. साहू एवं डॉ. बालन जी. द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु प्रशिक्षकों एवं समन्वयकों के प्रयासों की सराहना की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के कार्मिकों में सेवा भाव, जवाबदेही एवं उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना था। यह कार्यक्रम क्षमता निर्माण आयोग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय कर्मयोगी मिशन के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------


