“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
बरेली, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत कल एम. जे. पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं पारिवारिक भावनाओं को प्रबल करना था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में कई प्रकार के औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से आंवला, अर्जुन, ईमली, चीकू, लीची, आंड़ू एवं आलू बुखारा शामिल रहे। इन पौधों के माध्यम से न केवल परिसर को हरित और स्वच्छ बनाया जाएगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को पोषण एवं छाया भी प्राप्त होगी।
इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माता के सम्मान में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखरेख का संकल्प लेना चाहिए। यह न केवल पर्यावरणीय संतुलन हेतु आवश्यक है, बल्कि हमारी संस्कृति और संवेदनशीलता का भी प्रतीक है।”
कुल सचिव श्री संजीव कुमार ने भी सभी विश्वविद्यालय सदस्यों को इस पुनीत कार्य में निरंतर सहभागिता के लिए प्रेरित किया और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सदैव पर्यावरणीय एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा।
इस वृक्षारोपण अभियान का सफल संचालन डॉ. अतुल कटियार (समन्वयक, उद्यान विभाग) द्वारा किया गया तथा सह-समन्वयक डॉ. अजय यादव ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की सफलता में श्री राम सेवक यादव, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री अमित आदि सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

