ओडिशा के बालासोर में दिल दहला देने वाला हादसा: मां की गोद से फिसलकर अंगीठी में गिरा दो माह का मासूम, हालत गंभीर

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के चालंती गांव से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए जल रही अंगीठी एक परिवार के लिए ऐसी त्रासदी बन गई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में मात्र दो महीने का एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालंती गांव निवासी तारन हेंब्रम के परिवार के सदस्य ठंड से बचाव के लिए घर के आंगन में बने चूल्हे में जल रही अंगीठी के पास बैठे हुए थे। उसी दौरान तारन की पत्नी अपने दो महीने के बच्चे को गोद में लेकर चूल्हे के पास बैठी थी।
मां की थोड़ी सी असावधानी बनी बड़े हादसे की वजह
इसी बीच मां की हल्की सी चूक भारी पड़ गई और मासूम अचानक संतुलन बिगड़ने से चूल्हे में जा गिरा। घटना होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत बच्चे को चूल्हे से बाहर निकालकर उसे बचाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
50 प्रतिशत से अधिक शरीर झुलसा

परिजनों के अनुसार, आग की चपेट में आने से बच्चे के शरीर का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा झुलस गया। मासूम की हालत देखकर घरवालों के होश उड़ गए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बालासोर मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर
गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को पहले बस्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत अत्यंत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बालासोर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल मासूम अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि ठंड के मौसम में आग जलाते समय, खासकर छोटे बच्चों के आसपास, अत्यधिक सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही किसी परिवार की खुशियां पल भर में छीन सकती है।

