कानपुर में उधारी मांगना पड़ा भारी महिला को मिली जिंदा जलाने की धमकी, शिकायत करने पर जान से मारने की चेतावनी
कानपुर। नजीराबाद स्थित आरकेनगर की रहने वाली क्षमा द्विवेदी को अपने ही पुराने कर्मचारी से उधार की रकम मांगना महंगा पड़ गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उधारी मांगने पर उसे और उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी गई है।
आठ लाख रुपये उधार लेकर छोड़ दी नौकरी
क्षमा द्विवेदी ने अपने घर पर घरेलू सामान की दुकान खोल रखी है। इस दुकान में किदवईनगर जूहीलाल कॉलोनी निवासी गौरव श्रीवास्तव काम करता था। घरेलू समस्याओं का हवाला देते हुए गौरव ने राजीव द्विवेदी (पीड़िता के पति) से कई बार में करीब आठ लाख रुपये उधार ले लिए, और फिर नौकरी छोड़ दी।
चेक बाउंस, थाने में की गई शिकायत
जब द्विवेदी दंपत्ति ने गौरव से रुपये वापस मांगे, तो उसने तीन चेक दिए, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। इसके बाद उन्होंने किदवईनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहां गौरव और उसके चाचा शिब्बू ने जल्द रुपये लौटाने की बात कही।

रास्ते में रोका और दी खौफनाक धमकी
शिकायत के बाद जब क्षमा द्विवेदी अपने पति के साथ घर लौट रही थीं, तभी गौरव, शिब्बू और उनके साथियों ने रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने धमकी दी, “रुपये वापस नहीं करेंगे, और अगर ज्यादा शिकायत की तो पूरे परिवार को जिंदा जलाकर मार डालेंगे।”
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद पीड़िता ने दोबारा किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
