Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

13 दिसंबर को बिजनौर में लगेगा विशाल किसान मेला

लखनऊ: इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ के द्वारा दिनांक 13.12.2025 को बिजनौर में सी.आर.पी.एफ. मुख्यालय के सामने स्थित युवा किसान विद्यापीठ, बिजनौर कृषि प्रक्षेत्र, सरोजनी नगर, लखनऊ में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एक विशाल किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 500 किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त किसान मेला का उद्घाटन श्री रविन्द्र, आई.ए.एस. प्रमुख सचिव कृषि विभाग, उ.प्र. शासन द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उ.प्र. रेरा एवं इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय आर. भूसरेड्डी, आई.ए.एस. (से.नि.) के द्वारा की जायेगी।

उक्त किसान मेला में इफको, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, कृभको एवं अन्य विभागों / संस्थाओं के कुल 25 स्टॉल लगाये जायेंगे तथा इफको के द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया जायेगा । उद्घाटन समारोह के पश्चात कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें इफको, सीमैप, कृषि विभाग, बलरामपुर चीनी मिल, पशुपालन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि नवाचार के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेषज्ञों के साथ किसानों का एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा गया है, जिसमें किसानों के द्वारा विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं से सम्बन्धित समाधान प्राप्त किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में कृषि नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 किसान बन्धुओं को सम्मानित भी किया जायेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------