अजब-गजबविदेश

34 साल बाद बिछड़े परिवार से मिला शख्स, एक ही साल में हो गया मोह भंग

नई दिल्ली: चीन में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स 34 साल बाद अपने परिवार से मिला था, लेकिन अब एक साल बाद ही उसका मोहभंग हो गया और उसने दोबारा उनसे रिश्ता तोड़ लिया है. चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के यू बाओबाओ को 34 साल की उम्र तक ली कियांग के नाम से जाना जाता था. पिछले साल सितंबर में उन्हें अपने असली परिवार और अपना असली नाम का पता चला. हालांकि अब पैसे को लेकर विवाद के चलते उसने परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया है. यू ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी.

2 साल की उम्र में हो गया अपहरण
दरअसल यू जब महज दो साल का था, तभी दादा-दादा के घर से उसका अपहरण कर लिया गया था. मानव तस्करों ने उन्हें चीन के हेनान प्रांत के एक अमीर परिवार को बेच दिया था. बाओबाओ के मुताबिक, परिवार ने उनके साथ अच्छा सलूक नहीं किया और अक्सर मारपीट करते थे. पांच साल की उम्र में उन्हें बताया गया कि वह गोद लिए गए हैं. 11 साल की उम्र में उन्हें दूसरे परिवार में भेज दिया गया. हालांकि, यू उस परिवार को भी छोड़कर घुमंतू बन गए.

यू जब 19 साल के हुआ तो काम के लिए शंघाई और फिर बीजिंग चला गया. बीजिंग में वह डिलीवरी राइडर बनकर रहना लगा. यू ने चीनी अखबार दहे डेली को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तलाश कभी नहीं छोड़ी. जब पुलिस ने उन्हें डीएनए मैच की जानकारी दी, तो उनकी पहली इच्छा अपनी मां की गोद में सिर रखकर ‘अच्छी नींद’ लेने की थी.

यू के अपने बिछड़े परिवार से दोबारा मिलने की कहानी जल्द ही वायरल हो गई. नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का आग्रह किया ताकि वह कुछ पैसे कमा सकें और अपने तलाकशुदा माता-पिता और दो छोटे भाइयों की मदद कर सकें. देखते ही देखते यू के वीडियो खूब वायरल होने लगे और उनकी कमाई भी खूब होने लगी. परिवार के दबाव में यू ने अपनी कुल कमाई का 60 प्रतिशत हिस्सा देने का फैसला किया.

जल्द ही शुरू हो गया पैसों का झगड़ा
हालांकि, जल्द ही समस्याएं शुरू हो गईं. यू का आरोप है कि इतना पैसा देने के बावजूद परिवार में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था. यू के मुताबिक, भाइयों ने उससे कहा कि वे उन्हें परिवार में ‘स्वीकार’ करके उन पर ‘एहसान’ कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक भाई ने उन्हें गोद लिया हुआ कहते मारने-पीटने तक की धमकी दी.

मां पर लगाए गंभीर आरोप
यू का कहना है कि इतने बरस बाद मिलने पर भी उनकी मां अपने दूसरे दो बेटों को ज्यादा मानती थी और इससे उनका दिल टूट गया. उसका आरोप है कि वह बस पैसे ऐंठने के लिए उसका इस्तेमाल कर रही हैं. उसने अब सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ सभी जॉइंट कंटेंट हटा दिए हैं. वहीं उसके भाइयों ने भी उससे जुड़े सभी रेफेरेंस हटा दिए हैं.

यू का कहना है कि वह अब अपने पैसे बचाना चाहते हैं और इसका इस्तेमाल उन मानव तस्करों को खोजने के लिए करना चाहते हैं, जिन्होंने उनके जीवन में दुख लाए हैं. वह उन्हें सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------