Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा. मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में गौ संरक्षण/ चारागाह व हरे चारे की व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई संपन्न

बरेली, 19 जून। मा. मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्म पाल सिंह ने आज सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारिक के साथ गौ संरक्षण / चारागाह व हरे चारे की व्यवस्था आदि के संबंध में बैठक की ।

बैठक में मा 0 मंत्री जी ने कहा कि विकास एवं सुरक्षा केंद्र सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। बरेली जनपद में पूंजी का निवेश अधिक से अधिक हो इसके लिए फर्नीचर, साड़ी, सुरमा आदि के व्यापार को बढ़ावा दिया जाए, जिससे कि बरेली की पहचान बनी रहे ।

बैठक में निर्देश दिए गए कि आंवला तहसील में नई फैक्ट्रियां खोली जायें जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को एक सामान्य यात्रा की भांति नहीं बल्कि पूर्ण श्रद्धा भाव से यात्रा निकाली जाए ।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का मानना है कि कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए ।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा में कावड़ ले जा रहे श्रद्धालुओं के साथ उचित तथा शांतिपूर्ण व्यवहार किया जाए ।

मा 0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराई जाए इसके लिए उन्हे इधर-उधर भटकना न पड़े । उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश सरकार की प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए । सप्ताह में एक बार गौशालाओं का निरीक्षण कर यह अवश्य देखा जाये कि गौशालाओं में गायों के खाने हेतु हरा चारा, भूंसा, गायों को गर्मी से बचाने हेतु टीन शेड तथा ठंडे पानी की उचित व्यवस्था रहे । गौशालाओं में साफ-सफाई उचित प्रकार से रखी जाए ।
गौशाला में बीमार गायों को पूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाये। हर गौशाला में एक अतिरिक्त पशु शेड बनाया जाए जिससे अधिक से अधिक गाय उसमें रखी जा सके ।
बैठक में निर्देश दिए गए कि चारागाह की भूमि को शीघ्र कब्जा मुक्त कराकर वहां हरा चारा उगाया जाए । किसानों को अधिक से अधिक देसी गाय दी जाए जिससे कि वह उस गाय के दूध को बेचकर रोजगार कर सके। गाय केवल पशु ही नहीं बल्कि इसे गौ माता का दर्जा दिया गया है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट