Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 17 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 का कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ जनपद में गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही मनाया जाए।

जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को सम्मानित करने एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई व रंगरोगन कराने आदि के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का रोहण नियमानुसार व मानकों के अनुरूप ससम्मान किया जाये। बच्चों को ठण्ड में अधिक देर तक खुले में ना रखा जाये और व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि यदि कोई संस्था कोई कार्यक्रम करना चाहती है तो वह भी अपना नाम शामिल करा सकती है, जिस पर कुछ संस्थाओं द्वारा अपने नाम शामिल कराये गये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त कार्यालयों एवं स्कूलों, कॉलेजों के भवनों की छतों की सफाई सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा करायी जाये और सफाई का निरीक्षण दिनांक 22 व 23 को अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लो0नि0वि0, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग एवं अधिशासी अभियंता विद्युत की टीम के द्वारा किया जायेगा। निरीक्षण आख्या दिनांक 24 जनवरी 2025  को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में नगर निगम को निर्देश दिये गये कि दिनांक 22 से 26 जनवरी 2025 को ऐतिहासिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था करायी जाये। इसके अतिरिक्त सरकारी भवनों, प्राइवेट प्रतिष्ठानों एवं आवासीय स्थलों पर दिनांक 22 से 26 जनवरी तक प्रकाश व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर उत्तम प्रकाश व्यवस्था कराने वाले नागरिक को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा। इसकी जांच/पुरस्कार वितरण का कार्य नगर मजिस्ट्रेट/अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम/द्वितीय द्वारा किया जायेगा। तदनुसार सम्मानित किये जाने हेतु चिन्हित कर प्रस्तावित किया जायेगा। सम्मान विषयक सामग्री/पारितोषिक की व्यवस्था समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र द्वारा की जायेगी।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/संविधान सभा के सदस्य श्री दामोदर स्वरूप सेठ की स्मृति में स्थापित पार्क की सजावट एवं उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण समाजसेवी द्वारा किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं व जर्नादन आचार्य, जहीर अहमद उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट