मण्डलायुक्त/रोल आब्जर्वर की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 08 नवम्बर। मण्डलायुक्त/रोल आब्जर्वर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में विगत दिवस मतदाता पुनरीक्षण अभियान के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जायें एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर किया जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनैतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता है। राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेविल ऐजेन्ट्स की व्यवस्था बनायी गयी है ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेविल एजेन्ट्स द्वारा एक बार में 10 दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराये जा सकते हैं।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि 28 नवम्बर 2024 तक दावें या आपत्तियां प्रस्तुत किये जा सकते हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 नवम्बर 2024, 10 नवम्बर 2024, 23 नवम्बर 2024 एवं 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त दिवसों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 मतदाता सूची के साथ दावे/आपत्ति प्राप्त करने हेतु अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे अपने बीएलए की सूची निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें तथा बीएलए 18 से 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं व महिला मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने हेतु सहयोग करें।
बैठक में एक राजनैतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गयी कि विकास खण्ड क्यारा के ग्राम कांधरपुर में ग्राम पंचायत में अधिक वोटर हैं जबकि विधानसभा वोटर लिस्ट में कम वोटर हैं। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि डोर टू डोर सर्वे बीएलओ से कराया जाये तथा
बीएलए भी इस कार्य में सहयोग लिया जाये।
बैठक में वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की कॉपी दी गयी और यह बरेली एन0आई0सी0 की साइट पर डी0ई0ओ0 पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
बैठक में निर्देश दिये गये कि नगरीय एरिया में कोई नई आवासीय सोसायटी बनी है तो उसके निवासियों के नाम अवश्य जोड़ लिये जायें। इसके अतिरिक्त जो लोग ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो रंगीन चश्मा लगाकर या ब्लर फोटो अपलोड ना करें इसकी भी जानकारी लोगों को दी जाये।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रीति जायसवाल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, ए0सी0एम0, उप जिलाधिकारी सदर सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट