मा0 राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 10 दिसम्बर। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में कल बरेली मण्डल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु मण्डल स्तर पर अवशेष 5301 लाभार्थियों के अतिशीघ्र आधार लिंक कराये जाने के निर्देश दिये गये। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजनान्तर्गत सम्बंधित जनपदों को उपकरण क्रय की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए शीघ्र दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
मा0 मंत्री जी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की और पाया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद के निर्धारित 7342 के लक्ष्य के सापेक्ष 5736 को लाभान्वित करते हुए भुगतान किया जा चुका है तथा शेष लाभार्थियों का सत्यापन शीघ्र कराकर शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 09 व 10 के 19282 छात्र-छात्राओं का डाटा जिला स्तर से फॉरवर्ड किया गया तथा छात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है।
मा0 मंत्री जी द्वारा छात्रवृत्ति की गहन समीक्षा की गयी तथा पूर्व दशम में अवशेष छात्रों का डाटा अतिशीघ्र अग्रसारित करने के निर्देश दिये गये, इसी प्रकार कक्षा-11व 12 एवं इंस्टीट्यूट के छात्रों को दिसम्बर माह में लाभान्वित करने के लिए अधिकतम छात्रों का डाटा फारवर्ड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दिसम्बर माह में ही छात्रवृत्ति मिल जाये। इस बार बरेली मण्डल को कम्प्यूटर प्रशिक्षण ‘ओ‘ लेवल तथा ‘सीसीसी‘ में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मा0 मंत्री जी द्वारा गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह सहित पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट