रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित होगी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी।जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद

बरेली, 05 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली , कुलपति प्रो के पी सिंह के दिशानिर्देशन में शैक्षिक क्षेत्र में लगातार ऊँचाईयों की ओर अग्रसर है इसी क्रम में आईसीएसएसआर और शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 5-6 दिसम्बर 2025 को होगा । इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में ह्यूमनाइजिंग टेक्नोलॉजी इन लर्निंग इकोसिस्टम्स विषय पर विद्वान मंथन करेंगे, जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित नवीन धारणाओं एवं नवाचारों पर वैचारिक विमर्श होगा ।
संगोष्ठी के शैक्षिक उद्देश्य में शिक्षा 5.0 की अवधारणा और मुख्य सिद्धांतों को पेश करना, शिक्षा में प्रौद्योगिकी के मानवीकरण के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का अन्वेषण करना, समावेशी और नैतिक शैक्षिक लक्ष्यों की सेवा के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को कैसे मानवीकृत किया जाए, इसकी खोज करना, एआई और डिजिटल उपकरणों के नैतिक, मनोवैज्ञानिक, और शैक्षणिक निहितार्थों पर चर्चा करना,शिक्षा 5.0 वातावरण से अभिनव (innovative) प्रथाओं और केस स्टडीज को साझा करना, शिक्षकों, शिक्षार्थियों, और प्रौद्योगिकी की भूमिकाओं के अंतर-अनुशासनात्मक संवाद को बढ़ावा देना,
शिक्षा 5.0 के आदर्शों के अनुरूप शैक्षिक नीति और अभ्यास के लिए विचार उत्पन्न करना आदि उद्देश्य सम्मिलित हैं ।
संगोष्ठी का शुभारंभ सत्र 5 दिसम्बर सुबह 11 बजे प्रबंधन संकाय स्थित प्रो एस वी सिंह ऑडिटोरियम में होगा । इस संगोष्ठी में 300 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की सूचना है साथ ही देश भर से अनेक केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों के मूर्धन्य विद्वान भी सम्मिलित रहेंगे जो अलग अलग सत्रों में विचार विमर्श करेंगे ।संगोष्ठी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से रहेगी इसके लिए विभाग स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ रामबाबू सिंह ने बताया कि दो दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए अतिथियों के आगमन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं । इस गोष्ठी में विद्वानों के चिंतन से आने वाले सुझाव वर्तमान समय के शैक्षिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे तथा शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों के लिए आगामी शोध का मार्ग प्रशस्त करेंगे
आयोजन की मुख्य भूमिका में प्रो संतोष अरोड़ा सेमिनार डायरेक्टर, डॉ मीनाक्षी द्विवेदी संयोजक, सहित विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

