Wednesday, November 12, 2025
Latest:
उत्तर प्रदेश

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘नदी पुनर्जीवन और भारतीय ज्ञान प्रणाली: विज्ञान, समाज और सततता’ विषय पर होगा द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 

          बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 12-13 नवंबर को पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से ‘नदी पुनर्जीवन और भारतीय ज्ञान प्रणाली: विज्ञान, समाज और सततता’ विषय पर होगा द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विषय पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा की जायेगी। संगोष्ठी के दौरान मुख्य तौर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के नेशनल सेक्रेटरी श्री अतुल कोठारी, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय समन्वयक श्री संजय स्वामी, INTACH के श्री मनु भटनागर एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. वेंकटेश दत्ता उपस्थित रहेंगे।
         ‌ इस द्विदिवसीय संगोष्ठी के दौरान 5 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। यह तकनीकी सत्र नदी प्रबंधन के रूपरेखाएँ और नदियों के अधिकार, जलवायु परिवर्तन और नदी की पुनर्स्थापन क्षमता, नदी पुनर्जीवन के मॉडल और केस स्टडीज, प्रकृति-आधारित समाधान (एनबीएस) के माध्यम से नदी पुनर्स्थापन – एक व्यावहारिक दृष्टिकोण एवं ज्ञान और व्यवहार का संयोजन आदि विषयों पर आयोजित किये जायेंगे, जिसमें प्रतिभागियों को विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया जायेगा। संगोष्ठी के दौरान आमंत्रित वक्ता एवं विशेषज्ञों में आईआईटी बीएचयू, टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा, सिम्बॉयसिस लॉ स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नॉर्थ – ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग आदि विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षाविद् शामिल रहेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------