Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा में रिश्तों की अनोखी मिसाल: जेठानी के जाने के सात दिन के भीतर दोनों देवरानियां भी चल बसीं, ‘दादियों’ का प्रेम बन गया मिसाल

मथुरा: ब्रज की धरती से रिश्तों की गहराई और अपनत्व को छू लेने वाली एक भावुक कर देने वाली कहानी सामने आई है। फरह कस्बे में रहने वाली तीन बुजुर्ग महिलाओं के बीच ऐसा अटूट स्नेह था कि परिवार की जेठानी के निधन के ठीक सात दिन के भीतर दोनों देवरानियों ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस अनोखे संयोग ने पूरे इलाके को भावुक कर दिया है और लोग इसे सच्चे रिश्तों की मिसाल बता रहे हैं।

जेठानी अंगूरी देवी के निधन से टूटा परिवार

परिजनों के अनुसार, इस दुखद क्रम की शुरुआत 6 जनवरी को हुई, जब परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य और मुखिया अंगूरी देवी (93) का निधन हो गया। अंगूरी देवी न केवल परिवार की मार्गदर्शक थीं, बल्कि उनकी दोनों देवरानियों के साथ गहरी दोस्ती भी थी। तीनों एक-दूसरे के बिना रहना जैसे सीख ही नहीं पाईं थीं।

सदमे में नहीं संभल पाईं सोन देवी

जेठानी के निधन का गहरा असर 77 वर्षीय सोन देवी पर पड़ा। परिजनों का कहना है कि अंगूरी देवी के जाने के बाद से ही वह भीतर से टूट गई थीं। धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 11 जनवरी को उन्होंने भी अंतिम सांस ले ली। घर में शोक का माहौल और गहरा हो गया।

तीसरी दादी ने भी छोड़ा साथ

दोनों सहेलियों और घर की बड़ी महिलाओं के यूं अचानक चले जाने से 80 वर्षीय माया देवी खुद को बेहद अकेला महसूस करने लगी थीं। परिजन पहले ही आशंकित थे कि यह सदमा वह भी सहन नहीं कर पाएंगी। आखिरकार, सात दिनों के भीतर ही माया देवी ने भी दुनिया से विदा ले ली और तीनों दादियों की जीवन यात्रा एक साथ पूरी हो गई।

देवरानी-जेठानी के रिश्ते को दिया नया अर्थ

आमतौर पर देवरानी-जेठानी के रिश्तों को लेकर समाज में खटास की बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन फरह की इन तीन दादियों ने इस सोच को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। घर भले अलग-अलग थे, लेकिन सुख-दुख में वे हमेशा साथ रहीं। रोज मिलना, घंटों साथ बैठना और अगर किसी दिन मुलाकात न हो पाए तो बच्चों के फोन से बातचीत करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। आज पूरा कस्बा इनके प्रेम, समर्पण और इस दुर्लभ संयोग की चर्चा कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह ऐसा रिश्ता था, जिसे मौत भी जुदा नहीं कर सकी।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------