Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली युवती गिरफ्तार

बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली बारादरी थाना क्षेत्र की एक युवती को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में उसका चालान कर दिया है।

पहले भी विवादों में रही है आरोपी युवती
गिरफ्तार युवती की पहचान जोगी नवादा निवासी अनमोल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के मंगोलपुरी में रह रही थी।

– बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे के अनुसार, अनमोल ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर शिकायत दर्ज कराई।
– जांच के दौरान युवती का तमंचे के साथ एक वायरल फोटो भी सामने आया, जिससे वह पहले भी विवादों में रह चुकी है।
– पुलिस टीम ने बुधवार देर रात दिल्ली से अनमोल को गिरफ्तार कर लिया।
– मामले की जांच जोगी नवादा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई द्वारा की जा रही थी।

फिलहाल, युवती का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------