महाकुंभ में पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा
महाकुम्भ नगर: महाकुंभ मेला में एक और आग का हादसा हुआ है। शनिवार सुबह, महाकुंभ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। गर्मी के कारण पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन एक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जबकि दूसरी गाड़ी आधी जल चुकी थी।
यूपी अग्निशमन सेवा के अधिकारी विशाल यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली थी कि मारुति अर्टिगा और वेन्यू कार में आग लग गई है। इसके बाद तुरंत छह फायर ब्रिगेड और वॉटर टेंडर भेजे गए, और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने का कारण महाकुंभ मेले में खड़े वाहनों की अत्यधिक गर्मी थी।
वहीं, राज्य सरकार के अनुसार, शुक्रवार को रात 8 बजे तक 48.76 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। संगम पर इस समय 10 हजार से अधिक कल्पवासी मौजूद हैं, और शुक्रवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 58.76 लाख थी। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके हैं।
इससे पहले, महाकुंभ के सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय धर्म संघ के संयुक्त शिविर में भी आग लगने से करीब 180 कॉटेज जल गए थे। पुलिस ने आग का कारण सिलेंडर विस्फोट बताया था।