नगर सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया/गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही : एडीएम सिटी
बरेली, 31जुलाई।अपर जिलाधिकारी (नगर)/सक्षम प्राधिकारी नगरीय भूमि सीमा रोपण सीलिंग सौरभ दुबे ने बताया है कि नगर सीलिंग की लाखों वर्ग मीटर बेशकीमती भूमि नगर निगम सीमा के अन्दर व बाहर स्थित है, जिस पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
उक्त क्रम में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम सीमा के अन्दर व बाहर स्थित नगर सीलिंग की भूमि पर यदि कोई व्यक्ति अवैध कब्जा करने अथवा अनाधिकृत रूप से क्रय/विक्रय करने का दोषी पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध एंटी भूमाफिया/गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------