Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

18,19 व 20 अगस्त को आयोजित होने वाले आला हजरत उर्स एवं मॉ गंगा महारानी की शोभायात्रा आयोजन को लेकर प्रशासन मुस्तैद

 

बरेली, 17 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आला हजरत उर्स एवं माँ गंगा महारानी शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग सम्पन्न हुई।

18,19 व 20 अगस्त को आयोजित होने वाले आला हजरत उर्स एवं मॉ गंगा महारानी की शोभायात्रा आयोजन को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है, आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु जनपद में चार सुपर जोन, आठ जोन बनाये गए है, 16 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट तथा 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है। आज सभी मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

बैठक में मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये गए कि समी लोग अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटस को अनिवार्य रुप से देख लें। यदि किसी मजिस्ट्रेट को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह कन्ट्रोल रुम नम्बर 5812428183 या फिर 5812422202 पर भी काल करके जानकारी दें सकता है।
निर्देश दिये गए कि समस्त अधिकारी भ्रमणशील रहें।

बैठक में निर्देश दिये गए कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर न जाए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दण्डवत कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गए।

बैठक में निर्देश दिये गए कि 18 अगस्त, 19 अगस्त, तथा 20 अगस्त को आला हजरत उर्स है जिसमे देश विदेश से लाखो कि संख्या में अकीदतमंद यहाँ आते है इसके साथ ही 19 अगस्त को माँ गंगा महारानी जी कि शोभायात्रा भी निकलेगी जिसमे अच्छी खासी संख्या में लोग एकत्रित होते है दोनों ही आयोजनो को भली प्रकार सम्पन्न कराना हमारा उद्देश्य है जिसके लिये दो पालियो में ड्यूटीयाँ लगाई गयी है उन्होंने कहा कि कोई भी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी स्थल को तब तक न छोड़ें जब तक दूसरा मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर न आ जाए।

बैठक में निर्देश दिये गए कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि आयोजन में जो भी बैनर आदि लगे वो ऊंचाई पर लगे जिससे वो शोभायात्रा आदि में व्यवधान उत्पन्न ना करें।

बैठक में निर्देश दिये गए कि सभी मजिस्ट्रेट लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, जिससे ज़ब लोग यहाँ से अपने क्षेत्र में जाये तो यहाँ कि व्यवस्थाओ और सौहाद्र कि प्रशंसा करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी ने जिस प्रकार से मोहररम, कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है उसी प्रकार से यह पर्व भी शान्तिपूर्ण व सौहाद्रता से सम्पन्न कराऐं।

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश दिये गए कि आप लोग गौशालाओं का निरीक्षण लगातार करते रहें और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, , परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए, डी.सी. मनरेगा, सहित समस्त उपजिलाधिकारी व नामित मजिस्ट्रेटगण उपस्थित उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट