CM हेमंत बिस्व सरमा को झारखंड में पाकुड़ जाने से प्रशासन ने रोका, जानें वजह
रांची: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को प्रशासन ने पाकुड़ जाने के क्रम में रोक दिया. बताया जा रहा है कि वे देवघर के रास्ते पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे, इसी बीच उन्हें रोकने की खबर है. वहीं इस पर सीएम हेमंत बिस्व सरमा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है और उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है और राज्य सरकार हालात छिपाना चाहती है. मैं देश के किसी भी जगह पर जा सकता हूं, लेकिन झारखंड सरकार को मुझसे डर लग रहा है. सरकार नहीं चाहती है कि मैं लोगों की पीड़ा समझूं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा को रोके जाने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी विधायक किशुन कुमार दास ने कहा है कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे, लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. इस देश में किसी को भी कहीं आने-जाने पर रोक नहीं है. राज्य सरकार पूरी तरह डरी और सहमी हुई है. वहीं, हिमंत विश्व शर्मा को रोके जाने पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि हिमंत विश्व शर्मा को असम में बाढ़ का दौरा करना चाहिए, न कि झारखंड का. असम में बाढ़ की समस्या छोड़कर झारखंड पहुंचे हैं हिमंत विश्व शर्मा.