दूसरी पत्नी की हत्या कर भागा बिहार, रचाई तीसरी शादी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बेंगलुरु : बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कुछ दिन पहले एक नाले में अज्ञात महिला का शव सड़ी-गली हालत में मिला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप में महिला के पति को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नसीम को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से हिरासत में लिया। वह पेशे से पेंटर है। यह घटना सरजापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि वारदात को उसने 11 नवंबर को अंजाम दिया था। मरने वाली महिला आरोपी नसीम की दूसरी पत्नी थी।
पुलिस के अनुसार, नसीम और उसकी दूसरी पत्नी रुमेश खातून (22) अक्सर छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे। उनके बीच तनावपूर्ण संबंध थे। उसे अपनी पत्नी पर शक भी था और कई अन्य निजी मुद्दों के कारण उसने अपनी दूसरी पत्नी से छुटकारा पाने का फैसला किया। 11 नवंबर को उसने रुमेश की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए नसीम ने उसके हाथ-पैर तार से बांध दिए और शव को एक नाले में फेंक दिया।
पत्नी की हत्या करने के बाद नसीम अपने 6 बच्चों को लेकर अपने मूल स्थान बिहार के मुजफ्फरपुर भाग आया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना का एक हफ्ते बाद तब खुलासा हुआ जब स्थानीय लोगों ने इलाके में नाले से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया। जांच करने पर नाले से महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान शव की पहचान होने के बाद सामने आया कि मृतक महिला का पति नसीम लापता है और वह अपने 6 बच्चों के साथ भाग गया है। पुलिस को यह भी पता चला कि नसीम की पहली शादी से उसके चार बच्चे हैं और रुमेश खातून के साथ उसकी दूसरी शादी से दो बच्चे हैं।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल फोन लोकेशन ट्रैक कर आरोपी की लोकेशन पता लगाई और बिहार के मुजफ्फरपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस यह देखकर हैरान रह गई कि आरोपी ने बिहार आकर एक और शादी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या के सिलसिले में उससे पूछताछ की जा रही है। उसे पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया।