भूटान यात्रा से लौटते ही दिल्ली विस्फोट के घायल मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे पीएम मोदी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

नई दिल्ली। भूटान यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुँचे, जहाँ दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने अस्पताल में भर्ती घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान अस्पताल के अधिकारियों और चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री को मरीजों की स्थिति और उपचार प्रक्रिया की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा और राहत कार्यों में लगे स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की और घायलों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि कार में विस्फोट सामाग्री वही थी, जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को धमाके से पहले जब्त की गई थी।

