Top Newsदेशराज्य

झालावाड़: 7 छात्रों की मौत के बाद भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़; इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात

झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पिपलोदी गांव के प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से इसमें कई छात्र दब गए। हादसे में सात छात्रों की मौत भी हो गई है। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। वहीं शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने गांव में पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि प्रशासन की तरफ से हादसे में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

पुलिसकर्मी तैनात
वहीं इस मामले के बाद गांव में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। गांव में पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया है। घटना को लेकर झालावाड़ के डीएसपी हर्ष राज सिंह खरेड़ा ने कहा, “छात्रों को यह एक बड़ी घटना झेलनी पड़ी। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। ग्रामीण प्रशासन के साथ बैठक की मांग कर रहे हैं। कलेक्टर ने घटनास्थल पर पीड़ित छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात की।” बता दें कि घटना के बाद से ही मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। डीएम और एसपी ने ग्रामीणों से मुलाकात भी की है।

सीएम ने जताया शोक
इसके अलावा पिपलोदी गांव में हुए इस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में विद्यालय भवन की छत गिरने से हुए हृदयविदारक हादसे में दिवंगत मासूम बच्चों को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मौन धारण कर, श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं वीसी से जुड़े समस्त जिला कलक्टर्स को सरकारी भवनों विशेष रूप से स्कूलों, आंगनबाड़ियों, अस्पतालों और अन्य राजकीय भवनों का तत्काल निरीक्षण कर, प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही, इसकी तत्काल रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।”