Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ में भगदड़ के बाद योगी सरकार सख्त, आज नहीं होगा अखाड़ों का शाही स्नान, सिर्फ संत ही करेंगे अमृत स्नान

लखनऊ : जहां एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने की घटना के बाद अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि संगम घाट पर ‘अत्यधिक भीड़भाड़’ के कारण स्थगित किए गए सभी अखाड़ों के पारंपरिक स्नान अनुष्ठान अब भीड़ का दबाव कम हो जाने के कारण संपन्न किए जाएंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि, थोड़ी देर के बाद शाही स्नान करने की बात हो रही है। हालांकि किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सिर्फ कड़ी सुरक्षा के बीच संत ही स्नान करेंगे।

जानकारी दें कि, इसके पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी स्नान करने आ रहे सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से अपील की थी कि, कुंभ क्षेत्र में जहां भी निकट हो, गंगा की धारा या घाट नजदीक दिखाई दे, वहीं पर वह स्नान करें। सम्पूर्ण महाकुंभ क्षेत्र में त्रिवेणी संगम स्नान करने के बराबर का ही पुण्य फल मिलता है।

वहीं, श्री गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने भी कहा था कि, आप गंगा में कहीं भी डुबकी लगाएं, त्रिवेणी में डुबकी लगाने का योग न भी हो तो भावना से फल मिलता है। यहां की जलवायु में त्रिवेणी का सन्निवेश है, यहां की हवा पवित्रता को लेकर बहती है। कहीं भी स्नान करें, समान पुण्य फल ही मिलता है। वहीं आज उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने जानकारी दी है कि आज के दिन अब तक 3.61 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया है। वहीं बीते 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।

जानकारी दें कि, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक की और कहा कि बैरिकेड्स फांदकर आने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि, इस भगदड़ में अब तक 17 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि मौत के इन आंकड़ों पर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------