Top Newsराज्य

ग्राम नितोई एवं रामगंगा में शिव प्रतिमा का पूजन कर, कांवड़ियों का माल्यापर्ण कर प्रशासन द्वारा आयोजित भंडारे में  प्रसाद किया गया वितरण

बरेली, 13 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व जनप्रतिनिधियों ने आंवला के ग्राम नितोई एवं रामगंगा में भगवान शिव का पूजन कर, कांवड़ियों का माल्यापर्ण कर आयोजित भंडारे में  प्रसाद वितरित किया गया।
 श्रावण मास के प्रत्येक रविवार तथा सोमवार को बरेली जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से भंडारा कराया जा रहा है जो सभी शिव भक्तों को समर्पित होगा, जहां शिव भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकते है तथा विश्राम भी कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा की प्रथा हमारे देश में कई सौ सालों से चली आ रही है।  कांवड़ यात्रा भारत में शिवभक्तों द्वारा की जाने वाली एक धार्मिक यात्रा है जो कि हिन्दुओं के आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भक्तों द्वारा काफी दूर-दूर तक यात्राएं की जाती हैं जिनमें से हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस, जैसे प्रमुख स्थानों से गंगाजल भरकर भगवान शिव के विशेष मन्दिरों काशी विश्वनाथ, वैद्यनाथ तथा जनपद के महादेव मन्दिरों में श्रद्धालु जल अर्पित करते हैं।  ऐसा माना जाता है कि कांवड़ यात्रा से अश्वमेघ जितना फल प्राप्त होता है। कांवड़ यात्रा लोगों में भक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करता है।
 इसके पश्चात समस्त जनप्रतिनिधियों को प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
इस अवसर पर मा0 सांसद बरेली श्री छत्रपाल सिंह गंगवार, मा. एम.एल.सी. बहोरन लाल मौर्य, मा. महापौर डा उमेश गौतम, मा जिला पंचायम अध्यक्ष  रश्मि पटेल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डा0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक मीरगंज डा डी.सी.वर्मा, . जिलाध्यक्ष भाजपा श्री आदेश प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष सिंह उपजिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व शिवभक्त उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट