Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

कृषि रक्षा टीम ने किया कृषि सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण

लखनऊ: अधोहस्ताक्षरी द्वारा विकास खंड बक्शी का तालाब अंतर्गत इटौंजा, गोहना, कुमहरावां, कल्याणपुर क्षेत्र में कीटनाशी विक्रय केन्द्रों मे0 दीक्षित बीज भंडार, मानपुर, इटौंजा, मे0 महादेव कृषि केंद्र, सराय उसरना, मोहना रोड, मे0 श्रीवास्तव कृषि सेवा केंद्र, इटौंजा, रूद्र बीज भंडार, कुमहरावां एवं मे0 पाल खाद भंडार, कल्याणपुर एवं मे0 गणपति बीज भंडार, बी.के.टी. का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मे0 दीक्षित बीज भंडार, मानपुर, इटौंजा, मे0 महादेव कृषि केंद्र, सराय उसरना, महोना रोड, मे0 श्रीवास्तव कृषि सेवा केंद्र, इटौंजा के अभिलेख अपूर्ण पाए जाने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं दो कीटनाशी नमूने गृहीत किये गए।

निरीक्षण के दौरान समस्त प्रतिष्ठानों पर मौजूद कृषकों से वार्ता कर कीटनाशी व्यापारियों द्वारा विक्रय किये जाने वाले कीटनाशकों के मूल्य एवं खरीद की रसीद आदि की जानकारी ली गई जिसमें किसी भी कृषक द्वारा कीटनाशकों के अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री अथवा खरीद की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। कृषकों द्वारा यह भी बताया गया कि विक्रेताओं द्वारा खरीद की रसीद भी दी जाती है। निरीक्षण के समय विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कृषक श्री सुरेश, ग्राम जमखनवां, श्री मुन्ना लाल, ग्राम उसरना, श्री अमर सिंह,ग्राम बजगहनी, श्री नन्द किशोर, ग्राम चकपृथ्वीपुर, श्री सियाराम, ग्राम कल्याणपुर, श्री महेंद्र कुमार, ग्राम अलादातपुर, श्री कामताप्रसाद, ग्राम सरैया, श्री जितेन्द्र वर्मा, ग्राम शिवखड, श्री रामू शर्मा, कमलाबाद आदि के साथ अन्य कृषक मौजूद थे।

किसी भी कृषक द्वारा कीटनाशकों की ओवररेटिंग के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं की गई। जनपद के समस्त कीटनाशक विक्रेताओं को सचेत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि अपने प्रतिष्टानों पर कीटनाशकों के स्टॉक एवं रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें, स्टॉक एवं वितरण पंजिका, कीटनाशी रसायनों के बिल, प्राधिकार पत्र आदि पूर्ण रखें एवं कृषकों को कीटनाशकों की कैश/क्रेडिट मेमो अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान यदि किसी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में आती है तो सम्बंधित विक्रेता के विरुद्ध कीटनाशी अधिनियम 1968 व नियमावली 1971 तथा आदेश 1986 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण में श्री नारेन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (कृ0रक्षा) ग्रुप – ए, श्री बी0पी0 सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (कृ0रक्षा) ग्रुप – बी एवं श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव लाइसेंस पटल सहायक जिला कृषि रक्षा अधि0 कार्यालय, लखनऊ भी उपस्थित रहे।