आईवीआरआई में कृषि शिक्षा दिवस – 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया

बरेली, 03 दिसम्बर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष 3 दिसम्बर को कृषि शिक्षा दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में आईसीएआर–भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर में वर्ष 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, पीलीभीत के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत “पशुपालन और कृषि में इसकी भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा “मिट्टी, जल और पर्यावरण संरक्षण” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अभिमुखीकरण सत्र एवं विशेषज्ञों से संवाद के साथ हुई।
इस अवसर पर संस्थान की संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए विज्ञान, नवाचार एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि कृषि एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र के बारे में लोगों को जागरूकता का अभाव है क्योकि हर कोई डॉक्टर (मानव) और इंजीनियर बनना चाहता है परंतु पशु चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएँ हैं यहाँ हम पशुओं केन उन रोगों का इलाज करते हैं जो अपना दर्द बता नहीं सकते। इसी तरह कृषि के क्षेत्र में लगातार नवाचार हो रहे हैं आज कृषि हाईटेक हो गयी कृषि में आधुनिक संसाधनों जेसे ड्रोन आर्टीफिशियल इंटेललीजेंस का प्रयोग किया जा रहा है। इसस्ने जहां नए उधमी तैयार हो रहे हैं वही स्टार्ट अप को भी बड़ावा मिल रहा है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अशोक कुमार एम. ने विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा में उपलब्ध कैरियर अवसरों पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने कृषि, पशु चिकित्सा विज्ञान, एग्री-टेक, मत्स्य विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, जलवायु–स्मार्ट कृषि तथा उभरती तकनीकों में करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के बढ़ते दायरे पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की शैक्षणिक और व्यावसायिक दिशा के बारे में मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण एवं समूह संवाद सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को उच्च शिक्षा, अनुसंधान एवं करियर विकल्पों से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान करने का अवसर मिला। छात्रों की सक्रियता एवं रचनात्मकता ने कृषि शिक्षा दिवस–2025 के आयोजन को सार्थक एवं प्रभावी बनाया।
इस अवसर पर डॉ. एस.के. साहा, छात्र कल्याण अधिकारी (बालक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। संपूर्ण आयोजन आईवीआरआई के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा किया गया तथा संयोजन डॉ. अशोक कुमार एवं डॉ. हिमानी धांजे, सदस्य, छात्र कल्याण कार्यालय, द्वारा किया गया।
आईसीएआर–आईवीआरआई के छात्र कल्याण कार्यालय ने जेएनवी पीलीभीत का सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

