स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एम्स रायबरेली ने बाबू गंज मे स्वास्थ्य शिविर लगाया
कार्यकारी निदेशक, डॉ. अमिता जैन के मार्गदर्शन में चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियानके तहत26 सितंबर को एम्स रायबरेली के स्त्री एवं प्रसूति, सामुदायिक चिकित्सा, ईएनटी, दंत चिकित्सा एवं अस्पताल प्रशासन विभाग ने सामूहिक रूप से बाबू गंज रायबरेली में एख स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।शिविर का प्राथमिक उद्देश्य निवारक स्वास्थ्य जांच प्रदान करना,सामान्य स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता फैलाना और आवश्यक स्वास्थ्य और आपातकालीन प्रतिक्रिया ज्ञान के साथ समुदाय और छात्रों को सशक्त बनाना था। स्त्री एवं प्रसूति विभाग से डॉ. बनश्रीएवं डॉ. हिमानी ने शिविर में आई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हेंमासिक धर्म स्वच्छता पर प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल तथा कैंसर जागरूकताके ऊपर परामर्श दिए। डॉ. परिमल. ने मौखिक स्वास्थ्य जांच,दंत स्वच्छता जागरूकता,दंत क्षय और मसूड़ों की बीमारी की रोकथाम पर परामर्श दिए।

डॉ. मोनिका ने कान,नाक और गले के संक्रमण की जांच की व मौसमी एलर्जी पर मार्गदर्शन दिया और पुरानी ईएनटी समस्याओं को एम्स अस्पताल रेफर किया।जूनियर हाई स्कूल और एस. एन. इंटर कॉलेज में जागरूकता सत्र और कौशल-आधारित प्रशिक्षण आयोजित किए गए। छात्रों और शिक्षकों ने सीपीआर प्रशिक्षण प्राप्त किया,जिससे वे वास्तविक जीवन की आपात स्थितियों को संभालने के लिए तैयार हो सके।स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान केनोडल अधिकारी डॉ. के. डी. सिंह एवं कैंप प्रधान श्री अजय गुप्ता ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। संस्थान से इस शिविर मे डॉ. निखिलडॉ. हृदयेश, डॉ. शिवांगी एवं डॉ. लक्षा के अतिरिक्त नर्सिंग से श्री दिनेश, सुश्री अर्पिता तथा एनेनला एम इमसोंग शामिल थे। स्वास्थ्य शिविर मे 205 लोगों का उपचार किया गया।
