ट्रंप की टैरिफ पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार दोस्ती के दावे करती रही, बुरे दिनों की शुरुआत
लखनऊ: भारत पर 25 फीसदी टैरिफ़ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद विपक्ष हमलावर है। समाजवादी पार्टी प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने मौजूदा घटनाक्रम को बुरे दिनों की शुरुआत बताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले 11 सालों से कैसी स्टडी चल रही थी। आप सोचिए। जो सरकार दोस्ती- दोस्ती के दावे करती रही है, और आज हम उसके नतीजे देख रहे हैं। यह बुरे दिनों की शुरुआत है। इस देश के युवाओं को नौकरियों की ज़रूरत है। अगर अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोज़गार उपलब्ध होगा। इस तरह से पाबंदिया होगी। अगर ऐसी रुकावटें आएंगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?
टैरिफ पर मायावती ने भी रखी बात
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान सामने आया है। मायावती ने कहा कि ’मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर कल दिनांक 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केन्द्र सरकार इसे अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी, तथा इसको लेकर देश को दिये गये इस आश्वासन पर कि ’किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी’, इस पर सरकार खरी उतरकर दिखाएगी भी, ऐसी देश को आशा है।


टैरिफ पर प्रियंका का बयान
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया देते कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ के बारे में जो कहा है, वह सबने देखा है, और उन्होंने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है। भारत को दोनों मुद्दों पर जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं, और फिर हमें यही मिलता है।