अखिलेश यादव ने पत्नी के साथ सलीम चिश्ती दरगाह पर चादर चढ़ाई, जया बच्चन भी रहीं मौजूद

आगरा। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ आगरा स्थित फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उनके साथ जया बच्चन भी मौजूद रहीं। अखिलेश यादव ने कहा, “जो हमारी हिंदुस्तानियत है, मिली जुली संस्कृति है, एक दूसरे के प्रति हम लोग का लगाव इस देश में और बढ़े, ऐसी ही हमारी कामना है यहां से। आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को हम लोग याद करते हैं। उन्होंने जो संविधान दिया उसकी वजह से हमको हक और सम्मान मिल रहा है, संविधान की किताब PDA के लिए किस्मत की किताब है।”

अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार यह समझ ले कि अगर उद्योगपति ताकतवर होंगे तो हमको आपको फेस करना पड़ेगा। सरकार ताकतवर हो, उद्योगपति ताकतवर ना हो, यह सरकार को सोचना चाहिए। हम लोगों ने भी बीजेपी से सीख लिया है समीकरण बनाना। इस बार आगरा ऐतिहासिक परिणाम समाजवादियों के पक्ष में देने जा रहा है।”

