Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

समस्त अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से 12:00 के मध्य अपने कार्यालयों में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का करें निस्तारण : जिलाधिकारी

बरेली, 30 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रातः 10:00 से 12:00 तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करते हुए जन समस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण कराया जाये।

उन्होंने कहा कि प्राय: है यह देखने में आ रहा है जनपद /तहसील / विकासखंड स्तर पर कार्यरत अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं , जिस कारण जनता की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है तथा जनता को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त के दृष्टिगत समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी अधिकारी नियमित रूप से प्रातः 10:00 बजे से प्रातः12:00 तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करते हुए जनता द्वारा लाई जा रही जन समस्याओं का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिस की जनता को अन्य दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े ।

उन्होंने निर्देशित किया है कि अपरिहार्य स्थिति को छोड़करप्रातः 10:00 बजे से 12:00 के मध्य किसी भी प्रकार की बैठक आहूत ना की जाएऔर ना ही कोई अन्य कार्य किया जाए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट