राज्य

अमेरिकी विमान 15 फरवरी को 119 भारतीय निर्वासितों को लेकर पहुंचेगा अमृतसर


चंडीगढ़: अमेरिका से 119 भारतीय निर्वासितों को लेकर एक विशेष विमान 15 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डेपर उतर सकता है। यह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारत भेजे जाने वाला दूसरा समूह होगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह विमान शनिवार रात करीब 10 बजे अमृतसर पहुंचेगा। निर्वासित व्यक्तियोंमें पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश से तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो, जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि 16 फरवरी को एक और अमेरिकी विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत आ सकता है। इससे पहले, कुछ दिन पहले एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 भारतीय निर्वासितों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा , जिनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, तथा पंजाब के 30 लोग शामिल थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------