गोयल कैम्पस में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”
आज़ादी के ७८ वर्ष पूरे करने के बाद ७९ वर्ष में प्रवेश करने वाले नए भारत के स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन सेठ एम.आर.जयपुरिया, गोयल कैम्पस में शासन के आदेशानुसार प्रात: ८ बजे प्रधानाचार्या डॉ.श्रीमती रीना पाठक , मुख्य अतिथि प्रो.डॉ. विनोद सोलंकी ( पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, पूर्व निदेशक एचआरडीसी, यूजीसी, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रांत प्रतिष्ठान प्रमुख, विवेकानंद प्रमुख कन्याकुमारी) के करकमलों द्वारा संपूर्ण विद्यालय परिवार की उपस्थिति में किया गया। पूरा वातावरण जन मन गण की ध्वनि से गुंजित हो उठा । समारोह का आरंभ हेड बॉय अभिराज मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ।
स्कूल बैंड ने हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन और परिषद के अन्य सदस्यों के नेतृत्व में गरिमापूर्ण मार्च पास्ट किया जिसने सभी के भीतर जोश भर दिया । प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों और “सेलिब्रेटिंग भारत” शीर्षक से आयोजित रचनात्मक कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और राष्ट्रप्रेम को प्रकट किया। अपने प्रेरक संबोधन में प्रो. सोलंकी ने विद्यार्थियों से “मजबूत कल के निर्माण का आह्वान करते हुए बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि चरित्र निर्माण करना भी है जो आत्म-अनुशासन और विवेक से प्रारंभ होता है।”


गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल ने छात्रों को देश के प्रति उनकी भूमिका को अहम बताते हुए ७९ वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी । प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण की घोषणा के साथ किया।
