Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सहारनपुर: बीड़ी मांगने पर बेरहमी से हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। बीड़ी मांगने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

ठेका बंद कर लौट रहे सेल्समैन की हत्या
घटना जनकपुरी थाना क्षेत्र की है, जहां 7 मार्च को भांग के ठेके के सेल्समैन सुनील की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद तीन संदिग्धों की पहचान हुई, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बीड़ी मांगने पर हुआ विवाद बना हत्या की वजह
गिरफ्तार आरोपी साकिब (पुत्र वाजिद, निवासी जमालपुर) ने कबूल किया कि उसने सुनील से बीड़ी मांगी थी, लेकिन मना करने और कहासुनी होने पर गुस्से में आकर उसने चाकू से हमला कर दिया।

पेड़ से बरामद हुआ हत्या में इस्तेमाल चाकू
साकिब ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने चाकू को एक पेड़ पर छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। उसने यह भी खुलासा किया कि कुछ समय पहले गांव में हुए एक विवाद के चलते वह अपनी सुरक्षा के लिए चाकू लेकर घूमता था, लेकिन यही चाकू अब उसे जेल पहुंचा चुका है।

पुलिस अब फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------