Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय में होगा विजिलेंस अधिकारी का पद सृजन, पदोन्नति और प्रशासनिक फैसलों पर कुलपति की अध्यक्षता में अहम बैठक

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय में विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति का निर्णय लिया गया, वहीं शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर भी विशेष जोर दिया गया। इस बैठक में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और निदेशक शामिल हुए।

कैरियर एडवांसमेंट योजना पर सख्त निर्देश
बैठक में कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। कुलपति ने निदेशक आईक्यूएसी को निर्देशित किया कि यूजीसी विनियम 2018 के अनुरूप वरिष्ठ आचार्य पद पर पदोन्नति से जुड़ी चयन प्रक्रिया को शामिल करते हुए एजेंडा तैयार किया जाए और तीन कार्य दिवसों के भीतर कुलसचिव को भेजा जाए।

अन्य विश्वविद्यालयों से मांगी जाएगी प्रक्रिया की जानकारी
कुलपति ने यह भी कहा कि जिन विश्वविद्यालयों में वरिष्ठ आचार्य पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, वहां से संबंधित जानकारी और प्रक्रिया का विवरण एकत्र कर आईक्यूएसी को उपलब्ध कराया जाए, ताकि लखनऊ विश्वविद्यालय में भी उसी अनुरूप प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव जल्द
बैठक में यह भी सामने आया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में अब तक विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। इस पर कुलपति ने कुलसचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासनिक समितियों से जुड़े मामलों पर भी फैसला
इसके अलावा सभी संकायाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि आगामी विद्या परिषद, वित्त समिति और कार्य परिषद की बैठकों में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी प्रकरणों को संबंधित समितियों से अनुमोदित कराकर तीन दिवस के भीतर कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे निर्णय प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------