उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

लखनऊ: दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ के प्रांगण में सोमवार को वार्षिकोत्सव “वर्व 2024 “का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार और श्री जगदंबिका पाल सांसद डुमरिया गंज ने वार्षिकोत्सव में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

वॉइस चेयरमैन श्री अभिषेक पाल, सी०ई०ओ श्रीमती स्वाति पाल ने उपस्थित हो कर बच्चों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ० मंजू लखनपाल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति सिंह मल्होत्रा तथा प्रवेश संयोजिका श्रीमती दिव्या सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करने की घोषणा की – उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए कितने आवश्यक है । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम शिव स्तुति क्रमशः हिंदी नाटक ‘झांसी की रानी‘,अंग्रेजी नाटक ‘ मैकबेथ ‘ तथा नव रस पर आधारित नृत्य संगीत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । “अनेकता में एकता है हिंद की विशेषता “ इस पंक्ति को ध्यान में रखते हुये पंजाब की संस्कृति को दर्शाते हुये एक ‘नृव्य प्रस्तुति की गई ।

वर्तमान समय में बच्चों के जीवन को मोबाइल किस प्रकार प्रभावित करता है , उसकी हानियों को दर्शाते हुये एक माइम प्रस्तुत किया जिसमें मोबाइल के प्रयोग में सावधानी बरतने का संदेश भी प्रेषित किया गया । शास्त्रीय संगीत तथा पाश्चात्य संगीत का मिश्रण लिये हुये एक’ फ्यूजन ‘ ‘ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । एक हॉरर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । इस प्रकार कार्यक्रम में हमारी सांस्कृति को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया । ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हैं। कार्यक्रम पूर्णतः विविधिता लिये हुये था, जो सभी को समाज के विविध आयामों से परिचित कराता है । अंत में प्रधानाचार्या डॉ मंजू लखनपाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।