Top Newsदेशराज्य

अरब सागर में कोई भी हरकत तो उसे भेज देगा जहन्नुम, भारत ने तैनात किया INS विक्रांत

मुंबई: भारतीय नौसेना ने अपने दोनों एयरक्राफ़्ट कैरियर को अरब सागर में तैनात कर दिया है. स्वदेशी एयरक्राफ़्ट कैरियर INS विक्रांत ने वेस्टर्न फ्लीट ‘सोर्ड आर्म’ के कैरियर बैटल ग्रुप INS विक्रमादित्य को ज्वॉइन कर लिया है और मल्टी डोमेन एक्सरसाइज और ट्विन कैरियर फाइटर ऑपरेशन को अंजाम दिया.

समुद्र पर कंट्रोल और एरिया डोमिनेशन का ट्रेलर चीन और पाकिस्तान को अरब सागर में दिखाते हुए भारतीय नौसेना के दोनों एयरक्राफ़्ट कैरियर अपने बैटल ग्रुप यानी INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत के साथ तकरीबन 8 से 12 जंगी जहाज और सबमरीन के साथ ब्लू वॉटर में मौजूद रहे..lk