लखनऊ

सशस्त्र बल फ़िज़ियाट्री एवं खेल चोट सम्मेलन AFPSICON-25 नई दिल्ली में आयोजित।

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, एवीएसएम, वीएसएम डीजीएएफएमएस ने आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल, नई दिल्ली में मस्कुलोस्केलेटल रिहैब और दर्द प्रबंधन पर पहले इंटर-कमान सम्मेलन का उद्घाटन किया।

सम्मेलन में 200 से अधिक राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और वक्ताओं ने भाग लिया और खेल चिकित्सा और पीएमआर में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और भविष्य के रुझानों पर चर्चा की।