राजनीति

‘ममता बनर्जी को गिरफ्तार करो…’, मेसी के इवेंट में हुए बवाल पर असम CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने को जुटे फैंस का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब उन्हें उन्हें देखने का मौका नहीं मिला। मेसी के जाने के बाद नाराज दर्शकों ने स्टेडियम में कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। महंगे टिकट खरीदने के बावजूद फैंस को निराशा हाथ लगी, जिसका कारण कथित VIP कल्चर बताया जा रहा है।

इस मामले ने सियासी तूल भी पकड़ लिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए भीड़ नियंत्रण में नाकामी का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अन्य राज्यों में बड़े आयोजनों के दौरान भीड़ को शांतिपूर्ण तरीके से संभाला गया, लेकिन बंगाल में VIP कल्चर हावी है। उन्होंने मेसी को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बताते हुए बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

गौरतलब है कि विश्व कप विजेता लियोनेल मेसी को देखने के लिए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी थी। करीब 20 मिनट की मौजूदगी के दौरान मेसी नेताओं और अधिकारियों से घिरे रहे, जिससे आम दर्शकों को उनकी झलक तक नहीं मिल सकी। इसके बाद हालात बिगड़ गए और पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। बाद में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बताया कि इवेंट के आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------