बिजनेस

एस्कॉट ने एनसीआर के प्रमुख हब फरीदाबाद में सिटाडाइन्स होटल को साइन कर, भारत में तेज किया विस्तार

फरीदाबाद, दिसंबर 2024 – कैपिटालैंड इन्वेस्टमेंट (सीएलआई) के स्वामित्व वाली हॉस्पिटैलिटी कंपनी द एस्कॉट लिमिटेड (एस्कॉट) ने आज नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के मुख्य क्षेत्र फरीदाबाद में सिटाडाइन्स फरीदाबाद के लिए समझौते की घोषणा की है। यह एस्कॉट और बीबीआरएस हॉस्पिटैलिटी वेलनेस एलएलपी के बीच पहली रणनीतिक साझेदारी है। इस समझौते के साथ एस्कॉट का भारत में पोर्टफोलियो 19 प्रॉपर्टीज तक बढ़ जाएगा, जिनमें चालू और निर्माणाधीन, दोनों प्रॉपर्टीज शामिल हैं। सिटाडाइन्स फरीदाबाद के सेक्टर 21सी में 2025 की चौथी तिमाही तक शुरू होने की योजना है और इसमें गेस्ट रूम्स, फूड और बेवरेज ऑप्शन के साथ मीटिंग और बैंक्वेट सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस साल की शुरुआत में, एस्कॉट ने गोवा और गुरुग्राम में सिटाडाइन्स ब्रांड लॉन्च किया और बेंगलुरु व नवी मुंबई में दो नई ओकवुड प्रॉपर्टीज को साइन किया। इस विस्तार के साथ, एस्कॉट अब टीयर 2 शहरों में विस्तार के अधिक अवसर तलाश रहा है। इन शहरों में लेजर ट्रैवलर्स, जैसे परिवार और समूह, सर्विस अपार्टमेंट्स को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि ये बड़े स्थान, किचन और लॉन्ड्री सुविधाएं प्रदान करते हैं।

फिलहाल, एस्कॉट भारत के छह प्रमुख शहरों – चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, गोवा और गुरुग्राम में सात प्रॉपर्टीज संचालित करता है, जिनमें लगभग 1,000 कमरे हैं। इनमें गोवा और गुरुग्राम में हाल ही में खोली गईं दो सिटाडाइन्स ब्रांडेड प्रॉपर्टीज शामिल हैं। एक मजबूत लोकल ऑपरेशनल टीम के समर्थन से, एस्कॉट अगले पांच वर्षों में 12 और प्रॉपर्टीज खोलने की योजना बना रहा है, जिनकी कुल क्षमता 4,000 कमरे होगी।

एस्कॉट के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ साउथ एशिया, श्री विकास रे ने कहा, “भारत एस्कॉट के वैश्विक विस्तार का एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम अपने अवार्ड-विनिंग ब्रांड्स के पोर्टफोलियो का उपयोग करते हुए मेट्रो शहरों, उभरते टीयर 2 बाजारों और लेजर डेस्टिनेशन्स में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहते हैं। भारत में हमने सिटाडाइन्स, सोमरसेट और ओकवुड ब्रांड्स लॉन्च किए हैं

और आने वाले वर्षों में एस्कॉट के अन्य वैश्विक ब्रांड्स लांच करने के इच्छुक हैं। इनमें मुख्यरूप से लाइफ जो हमारी अनुभव-आधारित सोशल लिविंग ब्रांड है, इसके अलावा हमारे कलेक्शन ब्रांड्स “दी अनलिमिटेड कलेक्शन,” जो सांस्कृतिक आकर्षण पर ध्यान देती है, और “दी क्रेस्ट कलेक्शन,” जो विरासत का सम्मान करती है, शामिल हैं। ये सुविधाएं मेहमानों के अनुभव को बेहतर बनाएंगी, उन्हें ठहरने का ऐसा मौका देंगी जो रोचक और कहानियों से भरपूर हो, साथ ही उनके प्रामाणिक सांस्कृतिक अनुभवों और विरासत स्थलों की भव्यता को जानने की चाहत को पूरा करेंगी। हमारा लक्ष्य यात्रियों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करते हुए, अपने साझेदारों को नए और मौजूदा प्रॉपर्टी मालिकों के साथ मिलकर और भी बेहतर मूल्य प्रदान करना है।”

घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, एस्कॉट के कंट्री जनरल मैनेजर, श्री होशंग गरिवाला ने कहा, “हम तेजी से विकसित हो रहे, वाइब्रेंट शहर फरीदाबाद में सिटाडाइन्स ब्रांड को लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह माइलस्टोन भारत में एस्कॉट की उपस्थिति बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अगले पांच वर्षों में भारत में 5,000 से अधिक यूनिट्स संचालित करने की हमारी योजना है। हमें बीबीआरएस हॉस्पिटैलिटी वेलनेस एलएलपी के साथ साझेदारी कर, फरीदाबाद में एक अंतरराष्ट्रीय होटल अनुभव प्रदान करने पर गर्व है, जो व्यापार और अवकाश यात्री दोनों की जरूरतों को पूरा करेगा।”

 

बीबीआरएस हॉस्पिटैलिटी वेलनेस एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर श्री चेतन शर्मा ने कहा, “एस्कॉट हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का एक प्रसिद्ध नाम है, जो एशिया का एक घरेलू ब्रांड है और वैश्विक उपस्थिति रखता है। उनके साथ साझेदारी कर एनसीआर क्षेत्र में दूसरी सिटाडाइन्स लाने पर हमें गर्व है।”

जीके हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज के श्री बेनी अग्रवाल ने कहा, “बीबीआरएस हॉस्पिटैलिटी वेलनेस एलएलपी को एक विश्वस्तरीय होटल बनाने और लाने में मदद करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------